चौका.
ईचागढ़ के सिल्ली-रांगामाटी सड़क मार्ग स्थित मिलन चौक पर रविवार शाम करीब 6 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के बागमुंडी के परेतोड़ाग गांव निवासी मोहन महतो (35) के रूप में की हुई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और ईचागढ़ थाना पुलिस को खबर दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मोहन महतो राजमिस्त्री का काम करता था और रविवार को सालुकडीह गांव में काम निपटाकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान केनल सड़क से सिल्ली-रांगामाटी सड़क पर चढ़ते समय सामने से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

