सरायकेला. सरायकेला की गोविंदपुर व पठानमारा पंचायत में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिविर में केंद्र सहित राज्य सरकार की कई योजनाएं चल रही है. उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने की बात कही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ साधुचरण देवगम ने कहा कि आप सरकारी योजनाओं का लाभ लें इसके लिए अलग-अलग स्टॉल बनाये गये है. कार्यक्रम के दौरान जिप अध्यक्ष ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. मौके पर मुखिया सोमा पूर्ति, खुशबू होनहागा, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, गणेश महतो, प्रीतम कुमार नाग, रश्मि लामाय, नामी सिंह मुंडा, गुणाधर कुंडू आदि मौजूद रहे.
अबुआ आवास के लिए सबसे अधिक आवेदन
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान दोनों पंचायतों में सभी विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था. ग्रामीणों द्वारा सभी स्टॉल पर अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन दिये गये. वहीं सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास व दूसरे स्थान पर मंईया सम्मान योजना रहा. पठानमारा पंचायत में अबुआ आवास के 76 व मंईया सम्मान के 157 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं गोविंदपुर पंचायत में अबुआ आवास के 179 तथा मंईया सम्मान योजना के 91 आवेदन प्राप्त किए गये. बीडीओ ने बताया कि दोनों पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 1198 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 407 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. जिसमे पठानमारा पंचायत के 585 आवेदन में से 203 व गोविंदपुर पंचायत के 613 आवेदन में से 204 का निष्पादन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

