खरसावां.
खरसावां के आरसीडी गेस्ट हाउस में सोमवार को झामुमो की खरसावां विधानसभा स्तरीय बैठक स्थानीय विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 1 जनवरी को खरसावां में संपन्न हुए शहीद दिवस कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान बताया गया कि खरसावां विस क्षेत्र के सभी पंचायतों से बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए थे. यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शहीदों की पहचान कर उनके आश्रितों को सम्मानित करने की घोषणा का स्वागत किया गया और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया गया. विधायक ने कहा कि शहीद दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में शहीद स्मारक समिति, सामाजिक संगठनों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के बाद से शहीद दिवस कार्यक्रम का स्वरूप लगातार व्यापक हुआ है और अगले वर्ष इसे और अधिक भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा.शहीद स्थल का विकास झामुमो की प्राथमिकता
विधायक ने कहा कि शहीद पार्क के निकट चल रहे सौंदर्यीकरण एवं विकासात्मक कार्य (एक्सटेंशन वर्क) अगले कुछ माहों में पूर्ण कर लिए जायेंगे. उन्होंने कहा कि शहीद पार्क के समग्र विकास को लेकर आने वाले दिनों में और भी योजनाएं लायी जायेंगी. विधायक ने खरसावां गोलीकांड की घटना को आदिवासी संघर्ष और शहादत का प्रतीक बताते हुए कहा कि शहीदों की स्मृति में इस स्थल का विकास झामुमो की प्राथमिकता है. बैठक में बासंती गागराई, कालीचरण बानरा, अर्जुन गोप, सुधीर महतो, रजनी बानरा, लक्ष्मी तांती, यशोदा गोप, संजय प्रधान, सुमित्रा रविदास, कृष्णा प्रधान, भगत महतो, सुकरा महतो, प्रकाश महतो, यशवंत प्रधान, सनगी हेंब्रम, बबलू गोडसोरा, रंगबाज बेहरा, दशरथ महतो, खिरोद प्रामाणिक, राहुल सोय समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

