10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: हमारी परंपरा व संस्कृति से जुड़ा है बाहा : मीरा मुंडा

सीनी जाहेरगाढ़ में बाहा पर्व का आयोजन किया गया, जिसमें नायके ने सुख-शांति की कामना की

सीनी.

सीनी के आदिवासी दिशोम जाहेरगाढ़ में बाहा (सरहुल) पर्व का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने बाहा बोंगा की पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम की शुरुआत जाहेरगाढ़ के नायके बाबा बाबलू मुर्मू ने बाहा बोंगा की पूजा कर क्षेत्र की सुख व शांति की कामना की. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. मौके पर ढोल मांदर की थाप पर लोगों ने नृत्य किया. बाहा पर्व में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम अजुर्न मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा शामिल हुईं. मीरा मुंडा ने कहा कि बाहा पर्व हमारी परंपरा व संस्कृति से जुड़ा पर्व है. यह प्रकृति की पूजा का पर्व है. कहा कि हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता व परंपरा को जीवित रखना है. कार्यक्रम में अतिथियों को आयोजन समिति की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

सामूहिक नृत्य पर थिरके लोग:

कार्यक्रम में देश परगना फकीर चंद्र टुडू, दुगनी पीड़ परगना दिवाकर सोरेन, पूर्व मुखिया कानूराम माझी, मुखिया जावित्री मुर्मू समेत संताल समुदाय के लोगों ने मांदर पर थाप देते हुए बाहा नृत्य किया. नृत्य का सिलसिला देर शाम तक चला. दिशोम बाहा में शामिल होने के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों से संताल समुदाय के लोग पहुंचे थे.

कार्यक्रम में ये हुए शामिल:

मौके पर राजेश हांसदा, फाते किस्कु, बलराम माझी, दुर्गा हांसदा, लेपा सोरेन, तारक माझी, दीपक माझी, विवेक माझी, सालखान सोरेन, रेणु सोरेन, रानी मार्डी, सोनिया माझी, सांखी सोरेन समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel