चांडिल.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बाल दिवस पर कुकड़ू स्थित बड़ालापंग मध्य विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर पीएलवी फागुराम महतो, विकास चंद्र महतो और मस्तान सिंह महतो ने बच्चों को उनके अधिकारों और कानून से जुड़ी बुनियादी जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कलम और कॉपी देकर सम्मानित किया गया. पीएलवी फागूराम महतो ने बताया कि बाल दिवस के मौके पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत सरायकेला से मोबाइल वैन के माध्यम से की गयी. जिसमें बच्चों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं के होर्डिंग्स और पोस्टर प्रदर्शित किये गये. शिविर में किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम और नालसा की प्रमुख योजनाओं जैसे प्रोजेक्ट शिशु और प्रोजेक्ट डॉन की विस्तृत जानकारी दी गयी, ताकि बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

