चांडिल. टाटा-रांची मार्ग (एनएच-33) पर फदलोगोड़ा में होटल टाटा हाइवे के मालिक पर 8-10 युवकों ने मारपीट व फायरिंग की. घटना गुरुवार देर रात की है, होटल के सीसीटीवी में कैद में हो गयी. घटना में होटल मालिक रंजीत कुमार बाल-बाल बच गये. सूचना पाकर चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरुआ पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच चल रही है. पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. बदमाशों की पहचान कर ली गयी हैं. होटल मालिक ने 10 लोगों पर मामला दर्ज कराया है.
होटल मालिक ने बताया कि 8-10 युवक कुछ दिन पहले के सीसीटीवी फुटेज मांग रहे थे. दरअसल, कुछ दिन पहले होटल में विवाद हुआ था. मैंने स्पष्ट कहा कि वह फुटेज उपलब्ध नहीं करा सकते. आपके साथ घटना हुई है, तो पुलिस से शिकायत करें. पुलिस आने के बाद सीसीटीवी फुटेज दिखाया जायेगा. इसपर युवकों ने हंगामा व गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. स्थिति बिगड़ता देख रंजीत कुमार ने होटल के अंदर से लोहे का रड उठाकर बदमाशों को खदेड़ने का प्रयास किया. इस दौरान 8- 10 युवक लाठी-डंडे के साथ आये और एक युवक ने रंजीत कुमार पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली होटल मालिक को नहीं लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित होने लगे. यह देख युवक फरार हो गये.शाम ढलते ही होटलों व ढाबों में सजती है महफिल
एनएच 33 पर फदलोगोड़ा से मुखिया होटल तक के ढाबा व होटलों में शाम ढलते शराब की बोतलें खुल जाती हैं. पारडीह फदलोगोड़ा से चांडिल के पाटा टॉल प्लाजा तक होटल व ढाबा में जमशेदपुर से लोग पहुंचते हैं. यहां आसानी से लोगों को अच्छी व्यवस्था के साथ शराब मिल जाती है. इसके बाद अक्सर होटलों में मारपीट, गोली बारी व दुर्घटना होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

