15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : पोस्टर मेकिंग में अर्चना, क्विज में पवन और भाषण में अनिकेत शर्मा विजेता

काशी साहू कॉलेज में राज्य स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित

सरायकेला. सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय में गुरुवार को प्राचार्य डॉ कृष्णा प्यारे की अध्यक्षता में राज्य स्थापना रजत जयंती पर समारोह आयोजित किया गया. कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर मेकिंग, क्विज व भाषण प्रतियोगिताएं हुईं. पोस्टर मेकिंग में झारखंड की सोहराय, जादोपटिया, कोहबर व झारखंड आंदोलनकारी का चित्र बनाना था. क्विज में झारखंड से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये. भाषण में झारखंड की उपलब्धियां व चुनौतियां विषय रहा. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र दिये गये. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के समन्वयक इतिहास विभागाध्यक्ष प्रकाश कुमार, क्विज के समन्वयक राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष आनंद मिंज व भाषण प्रतियोगिता का समन्वयक अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ राजेश मंडल रहे. पोस्टर मेकिंग में एमए हिंदी विभाग की अर्चना कुमारी प्रथम, इतिहास विभाग एमए की मुस्कान मुंडा द्वितीय और बीएससी गणित से अनिकेत शर्मा को तृतीय पुरस्कार मिला. क्विज में राजनीति विज्ञान एमए के पवन महतो प्रथम, भूगोल विभाग से राहुल हेम्ब्रम द्वितीय और हिंदी एमए से अर्चना कुमारी तृतीय रही. भाषण में बीएससी गणित के अनिकेत शर्मा प्रथम, चांद फरहाना द्वितीय और विशाल जामुदा तृतीय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel