सरायकेला.
सरायकेला टाउन हॉल में राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी ने अनुकंपा के आधार पर आश्रितों को नियुक्ति पत्र और झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. सांसद ने कहा कि राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं. अब विकास की गति को और तेज करने और राज्य को सशक्त बनाने का दायित्व हम सबका है. उन्होंने राज्य के सर्वांगीण विकास और सामाजिक-आर्थिक प्रगति में सक्रिय सहभागिता की अपील करते हुए योजनाओं के समन्वय, पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया.स्थापना दिवस पर दिखी झारखंडी लोक संस्कृति की झलक
कलाकारों ने झारखंडी लोक संस्कृति और परंपरा पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. राजकीय छऊ कला केंद्र के कलाकारों ने ‘माटीर मणीसो’ विषय पर सरायकेला शैली की छऊ प्रस्तुति दी, वहीं खरसावां के कलाकारों ने ‘शिकारी नृत्य’ प्रस्तुत कर समा बांधा. ओडिसी नृत्य और संताली बैंड की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रही. राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी टाउन हॉल में दिखाया गया. इस अवसर पर सांसद जोबा माझी ने दो चौकीदारों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र और पांच चिह्नित झारखंड आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर डीडीसी रीना हांसदा, डीएसओ पुष्कर सिंह मुंडा, डीएओ रोशन नीलकमल, कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

