चांडिल. कुकड़ू के किशुनडीह पंचायत में मंगलवार को ग्रामीणों ने राशन वितरण में गड़बड़ी के खिलाफ बैठक की. जून से सितंबर तक सरकारी राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने राशन डीलर बलभद्र मुर्मू के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई और उपायुक्त के नाम कार्रवाई की मांग पर आवेदन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले भी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को इसकी शिकायत की गयी थी, पर स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर रात में चोरी-छिपे राशन वितरण करता है, वजन में हेराफेरी करता है और कई बार कार्डधारियों से अंगूठा लेकर बाद में अनाज देने से इंकार कर देता है. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी कार्डधारी हस्ताक्षरित आवेदन उपायुक्त को सौंपेंगे और डीलर पर कार्रवाई की मांग करेंगे. मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार साव उर्फ मांझी साव ने कहा कि गरीबों का हक मारने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अधिकारियों से दोषी डीलर पर सख्त कदम उठाने की मांग की. बैठक में मनोरंजन सिंह मुंडा, बादल पाल, उमाशंकर पोद्दार, डोलू मांझी, शंभू पोद्दार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

