राजनगर. राजनगर थाना गेट के समीप बुधवार दोपहर हुए सड़क हादसे में ओम ट्रेवल्स बस का एजेंट गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, बहरागोड़ा निवासी आलोक प्रधान (37) बस से उतरकर पानी लेने जा रहे थे, तभी हाता की ओर से आ रही एक अज्ञात कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने उनके दाहिने पैर में गंभीर फ्रैक्चर की पुष्टि की. प्राथमिक उपचार के बाद आलोक प्रधान को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने वाहन की पहचान और चालक की तलाश शुरू कर दी है.
चालक को आयी झपकी, पलट गया हाइवा
बड़ाबांबो. खरसावां-चाईबासा मुख्य मार्ग पर पांड्राशाली ओपी के पाताहातु रेलवे फाटक के पास अनियंत्रित होकर हाइवा पलट गया. इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार हाइवा बुधवार सुबह लगभग पांच बजे खरसावां के आकर्षणी के समीप से डस्ट लेकर चाईबासा की ओर जा रहा था. इस दौरान पाताहातु रेल फाटक के समीप चालक माधव सरदार को झपकी लग गयी. इससे लदा हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी. हाइवा पलटने से चालक माधव सरदार को हल्की चोट लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

