11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : जीवन में नैतिकता को अपनाएं : डॉ रंजीत

सरायकेला : काशी साहू महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित

सरायकेला.

काशी साहू महाविद्यालय, सरायकेला में शुक्रवार को स्नातक सत्र 2018-21, 2019-22, 2020-23 व 2021-24 तथा स्नातकोत्तर सत्र 2019-21, 2020-22, 2021-23 व 2022-24 के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ रंजीत कुमार कर्ण मुख्य अतिथि रहे. महाविद्यालय के 2000 से अधिक विद्यार्थियों को स्नातक व स्नातकोत्तर उपाधियों के साथ प्रमाण-पत्र दिये गये. सभी विभागों के टॉपर्स को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्राचार्य डॉ कृष्णा प्यारे ने अतिथियों का स्वागत पौधा और अंगवस्त्र भेंट कर किया.

इस अवसर पर डॉ रंजीत कुमार कर्ण ने छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की सराहना की और जीवन में मूल्य-नैतिकता अपनाने का आह्वान किया. विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेश साहू ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, उच्च डिग्री प्राप्त कर लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर देश के विकास में योगदान दें. प्राचार्य डॉ कृष्णा प्यारे ने अतिथियों की व्यस्तता के बावजूद उपस्थिति को प्रेरणादायक बताया और राजेश साहू की कॉलेज विकास में सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन डॉ सुप्रभा टूटी और प्रकाश कुमार ने किया. महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel