सरायकेला. सरायकेला के जगन्नाथपुर स्थित रांगाटांड़ मैदान में भगवान श्री कृष्ण का मंदिर बनेगा. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत समिति के पदाधिकारियों ने मंदिर निर्माण को लेकर गुरुवार को भूमि पूजन किया. पुरोहित पं रामनाथ होता ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करायी. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि जगन्नाथपुर में भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर निर्धारित समय सीमा में पूरा होगा. कहा कि वह भी भगवान श्रीकृष्ण के उपासक हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने मानव समाज को सद्कर्म करने की शिक्षा दी है. इस संसार में कोई भी मनुष्य अमर नहीं है, सिर्फ उसका कर्म अजर अमर है. उन्होंने पूर्व में भी दर्जनों मंदिरों के निर्माण में सहयोग किया है. इस मंदिर के निर्माण में भी सहयोग करेंगे.
ओडिशा के कारीगर करेंगे मंदिर का निर्माण:
भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर भव्य व आकर्षक होगा. वास्तुशास्त्र के अनुरूप, निरानंद आर्किटेक्ट के सुधांशु प्रधान मंदिर का नक्शा तैयार किया गया है. ओडिशा के कारीगर मंदिर का निर्माण करेंगे. मंदिर में तीन गुंबद होंगे. मंदिर की लंबाई 58 फीट, चौड़ाई 37 फीट व ऊंचाई 60 फीट होगी. कार्यक्रम के दौरान मंदिर के मॉडल को भी प्रस्तुत किया गया. जगन्नाथपुर स्थित रांगाटांड़ मैदान में 2007 से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा व सात दिवसीय मेला का भी आयोजन होते आ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

