8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : एसएम स्टील एंड पावर के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

सीओ से जमीन अधिग्रहण पर रोक की मांग

चांडिल. नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के आदरडीह, सांगिडा, गौरडीह, रघुनाथपुर, गौरीडीह, नीमडीह, घुटियाडीह, केतुंगा, लौआबेड़ा और रांगाटांड़ के ग्रामीणों ने मंगलवार को संयुक्त ग्रामसभा मंच की ओर से आदरडीह से नीमडीह प्रखंड कार्यालय, रघुनाथपुर तक रैली निकाली. रैली के बाद धरना-प्रदर्शन किया. रैली में सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए. धरना -प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने सीओ के नाम चार सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड की ओर से किये जा रहे भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2022-23 से कंपनी की ओर से प्रायोजित रूप से अवैध रूप से भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है. जिसका आदरडीह ग्रामसभा और आसपास के प्रभावित गांवों के ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं.

ग्रामीण बोले- सार्वजनिक सुनवाई में भी आपत्ति जतायी थी:

ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी की स्थापना के संदर्भ में आयोजित सार्वजनिक सुनवाई (इआइए) में भी आपत्ति जतायी गयी थी. इससे पूर्व 28 नवंबर 2025 को डीसी को भी ज्ञापन सौंपा गया था. इसमें सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन मिला था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने मांग की कि ग्रामसभा की अनुमति के बिना कंपनी द्वारा प्रारंभ सभी कार्यों पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी किया जाए. अन्यथा छह मौजा के ग्रामीण सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

खेती योग्य जमीन कंपनी अधिग्रहण कर लेगी, तो हम कहां जायेंगे:

मौके पर आशुदेव महतो ने कहा कि किसी भी कार्य की अनुमति ग्राम सभा से लेना अनिवार्य है, लेकिन कंपनी बिना अनुमति के कार्य कर रही है. राधानाथ कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की जमीन खेती योग्य है, जिससे उनकी आजीविका चलती है. यदि यह भूमि कंपनी अधिग्रहित कर लेगी, तो हम सभी बेघर हो जायेंगे. सरस्वती सिंह ने कहा कि यह हमारी पुश्तैनी जमीन है, जिसे किसी भी हालत में कंपनी को नहीं सौंपा जायेगा. धरना के दौरान राधानाथ कुमार, शक्ति पद मंडल, बिजय रजक, निरंजन महतो, सर्बेश्वर कुमार, राज सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel