Seraikela Kharsawan News : सरायकेला, खरसावां व मानभूम शैली छऊ कला केंद्र फिर शुरू करने का संकल्प

एक प्रतिनिधिमंडल जल्द कला निदेशक से मिलकर समस्याओं को रखेगा
सरायकेला. जिले में बंद पड़े छऊ कला केंद्रों के संचालन को लेकर गुरुवार को नीमडीह प्रखंड के जामडीह कलाकेंद्र भवन में कलाकारों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संगीत नाटक अवार्डी गुरु ब्रजेंद्र पट्टनायक ने की. बैठक में सरायकेला आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज चौधरी उपस्थित थे. कलाकारों ने पूर्व की तरह सरायकेला और खरसावां के साथ मानभूम कला केंद्र के पुनः संचालन करने, कला केंद्र के कलाकारों का मानदेय में वृद्धि, कला केंद्र के लिए पोशाक व वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने, कला केंद्र की मरम्मत सहित अन्य समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. समस्याओं के निराकरण को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही कला निर्देशक से मिलेगा. एसोसिएशन के संरक्षक मनोज चौधरी ने कहा कि कला-संस्कृति किसी क्षेत्र की आत्मा होती है. बंद तीनों छऊ शैलियों के कला केंद्र को संचालित कर छऊ कला को पुनर्जीवित करना उनका लक्ष्य है. बैठक में एसोसिएशन के सचिव सुदीप कुमार कवि, खरसावां छऊ केंद्र के संचालक मो दिलदार ने भी संबोधित किया. मौके पर वरिष्ठ वाद्य कलाकार संतोष कुमार कर, परेश पारित, कार्तिक कुमार महतो, गुरु चंडी महतो, ललित महतो सहित कई गुरु और कलाकार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










