21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : मंदिर में पूजा-अर्चना, हवन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

खरसावां के मनोकामनानाथ महादेव मंदिर का 48वां वार्षिक उत्सव मना

खरसावां. खरसावां के फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित श्रीश्री मनोकामना नाथ महादेव मंदिर में बुधवार को बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ 48वां वार्षिक उत्सव मनाया गया. अवसर था कार्तिक पूर्णिमा का, जिस दिन मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया. पुजारी कालीचरण पाठक सहित अन्य पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान मनोकामना नाथ महादेव की पूजा की. इसके बाद हवन-पूजन संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में घी की आहुतियां दीं. वातावरण ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा. पूजा के उपरांत मंदिर में आरती उतारी गयी और बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया. इसके बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया. श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य महसूस किया. इस अवसर पर खरसावां वन पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन, वनकर्मी अमित पटनायक, विशाल महतो, सोमाय सोरेन, सरोज माहली, दाखिन टूडू, सुरेश मुर्मू, गोविंद्र गोप, मनीष मुर्मू, मालदेव मुर्मू और वीरेन्द्र माहली सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे. जानकारी के अनुसार, श्रीश्री मनोकामना नाथ महादेव मंदिर में वर्ष 1977 से निरंतर पूजा-अर्चना होती आ रही है. तब से यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र बना हुआ है, बल्कि हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन आयोजित होने वाला यह उत्सव स्थानीय धार्मिक परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है.

श्रद्धा व उल्लास के साथ श्री श्याम जन्म महोत्सव का हुआ समापन

चांडिल. श्री श्याम कला भवन, चांडिल की ओर से तीन दिवसीय 29वां श्री श्याम जन्म महोत्सव बुधवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम के समापन पर कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने सभी अतिथियों, पुलिस प्रशासन, कला भवन के सदस्यों और दानदाताओं का आभार प्रकट किया. कहा कि इस वर्ष सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की. इस वर्ष का सबसे बड़ा आकर्षण था बाबा श्याम का भव्य और नयनाभिराम दरबार, जिसका शृंगार देखकर सभी श्याम प्रेमी भावविभोर हो गये. महोत्सव में लगभग आठ हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मौके पर राजीव साव, दुर्गा चौधरी, बंटी चौधरी, आलोक बागड़िया, अश्विनी शर्मा, रोहित चौधरी, मोंटी चौधरी, परमानंद पसरी, हरीश सुलतानिया, विकास रूंगटा, रोशन शर्मा और विश्वजीत नामता समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel