Seraikela Kharsawan News : ब्लड बैंक में एचआइवी जांच का तरीका और दस्तावेजीकरण प्रक्रिया को देखा

छह सदस्यीय टीम में दिल्ली लखनउ व प्रयागराज एम्स के तीन अधिकारी शामिल रहे
सरायकेला. छह सदस्यीय केंद्रीय टीम ने गुरुवार को सरायकेला सदर अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक और आइसीटीसी लैब का निरीक्षण किया. टीम ने ब्लड बैंक में रक्त संग्रह और जरूरतमंद को देने, रखरखाव और जांच से संबंधित जानकारी ली. इससे जुड़े कागजात की जांच की. टीम ने आइसीटीसी लैब (जहां एचआइवी की जांच की जाती है) का निरीक्षण किया. जांच के तरीका और दस्तावेजीकरण का अवलोकन किया. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी ने बताया कि केंद्रीय जांच समिति ने ब्लड बैंक और आइसीटीसी लैब की जांच की. समिति में केंद्र के तीन व राज्य के तीन अधिकारी शामिल थे. इसमे दिल्ली एम्स, लखनऊ व प्रयागराज के सदस्य शामिल थे.
जांच के क्रम में टीम सभी जानकारी एकत्र कर ले गयी. मालूम हो कि पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में थैलेसीमिया से पीड़ित छह बच्चों को एचआइवी संक्रमित रक्त चढ़ाया गया था. मामले की गंभीरता से देखते हुए राज्य से सभी ब्लड बैंकों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को केंद्रीय कमेटी ने सरायकेला ब्लड बैंक की जांच की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










