खरसावां : 29 दिसंबर को रांची में आयोजित होने वाली भाजपा की विजय संकल्प रैली को लेकर भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश महासचिव उदय सिंहदेव के नेतृत्व में मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
साथ ही खरसावां में भाजपा ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. इसके बाद चांदनी चौक व खरसावां साप्ताहिक में भाजपा नेता लोगों से नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली में शामिल होने की अपील की. भाजपा नेताओं ने दूसरे दलों के नेताओं को भी निमंत्रण देकर रैली में शामिल होने और नरेंद्र मोदी के विचारों को सुनने की अपील की.
खरसावां के पश्चात बड़ाबांबो क्षेत्र में भाजपा नेताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. इस मौके पर मुख्य रूप में युवा मोर्चा के प्रदेश महाचिव उदय सिंहदेव, अमित केसरी, विजय महतो, विवेकानंद प्रधान, सांबो राउत समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.