खरसावां : मां आकर्षणी मंदिर विकास समिति ने खरसावां के प्रसिद्ध आकर्षणी मंदिर के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया है. करीब दो सौ फीट ऊंची रमणीक पहाड़ी की चोटी पर स्थित मां आकर्षणी के मंदिर तक पहुंचने के लिये जन सहयोग से सीढ़ी का निर्माण किया जा रहा है.
अब तक 130 सीढ़ियों का निर्माण कर लिया गया है. सीढ़ी निर्माण के लिये दान करने वालों का नाम बोर्ड पर लिखा जा रहा है. कोल्हान के लोगों के आस्था का केंद्र बन चुके आकर्षणी मंदिर तक पहुंचने के लिये लोगों को पहले नुकीले पत्थरों के ऊपर से होकर गुजरना पड़ रहा था.
इसमें बूढ़े-बुजुर्गो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. अब सीढ़ियों के बनने से लोगों को मंदिर तक पहुंचने में सहूलियत होगी. मां आकर्षणी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष सह चिलकु की मुखिया सविता मुंडारी, सचिव सह उप मुखिया प्रभाकर मंडल व कोषाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र महतो ने आम लोगों से सीढ़ियों के निर्माण में सहयोग करने की अपील की है.