खरसावां : खरसावां के काली मंदिर सामुदायिक भवन में भाजपा अजजा मोरचा की जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष लखीराम मुंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में 29 दिसंबर को रांची में आयोजित भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली पर चर्चा की गयी.
बैठक में तय किया गया कि मोदी की रैली में जिला के सभी 135 पंचायतों से अनुसूचित जनजाति मोरचा के कार्यकर्ता शामिल होंगे. पूरे जिला से पांच हजार अदिवासियों के रैली में शामिल होने की बात कही गयी.
मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक पुतकर हेंब्रम ने बताया कि जिला से जनजाति मोरचा के कार्यकर्ता आदिवासियों के पारंपरिक वेश-भूषा में नृत्य मंडली के साथ रांची पहुंचेंगे. रांची में पाइका नृत्य के साथ-साथ अन्य नृत्य भी पेश किया जायेगा. मोदी की रैली को लेकर प्रचार-प्रसार तेज करने की बात कही गयी.
बैठक में बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती, आदिवासियों के पिछड़ेपन व विस्थापन की समस्या पर चर्चा की गयी तथा रैली के पश्चात अलग से एक तिथि निर्धारित कर पुन इन मुद्दों पर विचार मंथन करने की बात कही गयी. बैठक को मुख्य रूप से पूर्व विधायक गुलाव सिंह मुंडा, मोरचा के जिलाध्यक्ष सह रुगुडीह (कुचाई) के मुखिया लखीराम मुंडा, सुपाय सोय, हिमालय डांगील ने भी संबोधित किया.