33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

west singhbhum news: यात्री ध्यान दें! होली को लेकर 12 को चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

होली को लेकर छह जोड़ी विशेष ट्रेनें चलायी गयी

चक्रधरपुर.

रंगों का त्योहार होली में दो दिन शेष है. होली की तैयारी जोरों पर है. चक्रधरपुर से रेलकर्मी अपने घरों की तरफ रुख कर रहे हैं. इसमें सबसे अधिक बिहार के लोग हैं. लोगों ने कहा कि बिहार में रंगों की होली खेलने का अंदाज ही निराला होता है. यह दूसरे राज्यों में कम देखने को मिलता है. हर शहर से लोग होली की छुट्टी बिताने बिहार पहुंचते हैं. ऐसी स्थिति में झारखंड से बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. एक-एक बर्थ के लिए मारामारी हो रही है. वहीं दूसरी ओर रेलवे ने पिछले हादसों से सबक लेते हुए होली में ट्रेनों में बर्थ के लिए परेशानी नहीं हो. यात्री अपने घरों तक सुरक्षित पहुंच सकें, इसके लिए नियमित ट्रेनों के अलावे बिहार जाने वाले यात्रियों के लिये रांची, टाटानगर, सांतरागाछी, बेंगलुरु व गोंदिया से कुछ विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. विशेष ट्रेनों के परिचालन से काफी हद तक यात्रियों को सहूलियत होगी.

रांची से जयनगर होली स्पेशल ट्रेन 12 को:

रांची से जयनगर के बीच 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची होली स्पेशल ट्रेन चलाने की दपू रेलवे ने घोषणा की है. 12 मार्च को रांची से दोपहर 2.50 बजे 08105 रांची-जयनगर स्पेशल चलेगी. अगली सुबह 6 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 13 मार्च की दोपहर 12.10 बजे जयनगर से रवाना होगी. अगली सुबह 3.30 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव दपू रेलवे के मुरी व बोकारो स्टील सिटी में होगा.

टाटा से बक्सर के बीच होली स्पेशल ट्रेन 12 को:

टाटानगर से बक्सर के बीच 08183/08184 होली स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन 12 मार्च को शाम 4.20 बजे टाटानगर से 08183 टाटा-बक्सर होली स्पेशल खुलेगी. अगले दिन सुबह 7.45 बजे बक्सर पहुंचेगी. वहीं वापसी में 13 मार्च की सुबह 10 बजे 08184 बक्सर-टाटानगर होली स्पेशल खुलेगी. अगली सुबह 3 बजे टाटानगर पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव चांडिल, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, चंद्रपुरा, धनबाद, प्रधान खूंटा, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना साहिब, पटना जंक्शन, दानापुर व आरा में होगा.

टाटानगर से कटिहार होली स्पेशल ट्रेन 12 को:

टाटानगर से कटिहार के बीच 08181/08182 टाटानगर-कटिहार-टाटानगर स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल, पुरुलिया व जॉयचंडी पहाड़ में रुकेगी. यह ट्रेन 12 मार्च दोपहर 1 बजे टाटानगर से 08181 टाटानगर-कटिहार स्पेशल खुलेगी. अगली रात 2 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में 13 मार्च की सुबह 3.50 बजे कटिहार से खुलेगी. उसी शाम 4 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

बेंगलुरु-सांतरागाछी-बेंगलुरु होली स्पेशल 11 व 15 को:

11 व 15 मार्च की शाम 3 बजे बेंगलुरु से 06541 एसएमवीटी बेंगलुरु-सांतरागाछी स्पेशल चलेगी. तीसरे दिन सुबह 6 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. वापसी में 13 व 17 मार्च की दोपहर 12.10 बजे सांतरागाछी से चलेगी. दूसरे दिन रात 8.10 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. यह ट्रेन दपू रेलवे में बालेश्वर व खड़गपुर में रुकेगी.

सांतरागाछी से दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन 12 को:

सांतरागाछी से दरभंगा के बीच 12 मार्च की सुबह 7.30 बजे 02827 सांतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. उसी दिन शाम 7.05 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 12 मार्च की रात 8.20 बजे 02828 दरभंगा-सांतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन चलेगी और अगले दिन सुबह 9 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव डानकुनी, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी व समस्तीपुर में होगा. रेलवे ने यह जानकारी दी है.

रांची-गोरखपुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को

रांची से गोरखपुर एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. 12 मार्च की रात 11.55 बजे रांची से 02883 रांची-गोरखपुर स्पेशल खुलेगी और अगली शाम 7.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में 14 मार्च की सुबह 11 बजे गोरखपुर से 02884 गोरखपुर-रांची स्पेशल खुलेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5.30 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव दपू रेलवे के मुरी व बोकारो स्टील सिटी में होगा.

गोंदिया से पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन 11 व 12 को:

गोंदिया से पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. 11 व 12 मार्च की सुबह 11 बजे 08897 गोंदिया-पटना होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. दूसरे दिन सुबह 11 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 12 व 13 मार्च को दोपहर 12.30 बजे 08898 पटना-गोंदिया स्पेशल ट्रेन खुलेगी. दूसरे दिन दोपहर 2.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव राउरकेला, रांची व गया में होगा.

होली को लेकर पोसैता में रुकेगी चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें:

होली को लेकर पोसैता में चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव शुरू हो गया है. ट्रेनें 8 मार्च से रुक रही हैं. यह ट्रेनें 15 मार्च तक पोसैता में एक- एक मिनट के लिए रुकेगी. पोसैता में आध्यात्मिक उत्थान मंडल ट्रस्ट द्वारा वार्षिक नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन होगा. रोजाना ट्रेनों से पोसैता आगमन हो रहा है. पोसैता में दुर्ग-आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, पुरी-योगनगरी ऋषिकेष-पुरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन रुकेगी, जबकि हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस (सोमवार, बुधवार व शनिवार) व टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (मंगलवार, गुरुवार व रविवार), हावड़ा-कांटाबांझी इस्पात एक्सप्रेस (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार), कांटाबांझी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार) को पोसैता में रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें