राजनगर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), सरायकेला ने रविवार को राजनगर प्रखंड संसाधन केंद्र में विशेष जन्म निबंधन शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों को जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना था, जो अब तक इससे वंचित हैं. शिविर में क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ रही और 524 आवेदन जमा हुए. उपस्थित पीएलवी (पैरा लीगल वालंटियर्स) भक्तू मार्डी, रामेश हांसदा, राम सोरेन, झारना राउत और ब्रजेश राय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता की कमी के कारण अनेक बच्चे जन्म प्रमाणपत्र से वंचित रह जाते हैं. जन्म प्रमाणपत्र न होने से बच्चों को विद्यालय में नामांकन और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई होती है.
भक्तू मार्डी ने कहा कि जिन लोगों को आगे जन्म निबंधन से संबंधित समस्या हो, वे डालसा या किसी पीएलवी से संपर्क कर निःशुल्क सहायता प्राप्त कर सकते हैं. डालसा का उद्देश्य समाज के गरीब, असहाय और वंचित तबके तक कानूनी सहायता और आवश्यक दस्तावेजों की सुविधा पहुंचाना है. मौके पर बीआरपी शांति जामुदा, सीआरपी बसंत महतो समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

