प्रतिनिधि, सरायकेला झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सुधीर चंद्र महाकुड की अध्यक्षता में सरायकेला नगरपालिका उडि़या मवि प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक में विगत 29 वर्षों से लंबित शिक्षकों की प्रोन्नति पर चर्चा करते हुए 15 जुलाई तक प्रोन्नति मामले का निष्पादन करने हेतु अल्टीमेटम डीएसइ को जारी किया गया है अन्यथा 21 जुलाई को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में तालाबंदी करने की बातें कही गयी है. बैठक में श्री महाकुड ने बताया कि लंबित प्रोन्नति की मांग को लेकर संघ वर्ष 2011 व 2014 में धरना- प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलन कर चुकी है . तभी डीएसइ के साथ संघ का लिखित समझौता हुआ. परंतु प्रोन्नति मामला यथावत है. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की सीधी नियुक्ति 15 अगस्त तक करने की घोषणा कर चुकी है. प्रोन्नति नहीं होने से वैसे शिक्षक जो ग्रेड वन व ग्रेड टु में हैं अर्हता रखने के बावजूद कनीय हो जायेंगे. प्रोन्नति होती है तो जिला के 700 से अधिक शिक्षक लाभान्वित होंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ का खरसावां, राजनगर, कुचाई व ईचागढ़ प्रखंड का चुनाव किया जायेगा. बैठक में मानिक हांसदा, जयराम सिंह सरदार, अमित कुमार महतो, समाई सिंह, गुरु प्रसाद महतो, अर्जुन कारीगर, पुकला मिश्रा, अर्जुन सिंह, दाखिन हेंब्रम, सामु मांझी, राजेश कर, धरम सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
लंबित प्रोन्नति पर शिक्षक संघ ने जारी किया अल्टीमेटम
प्रतिनिधि, सरायकेला झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सुधीर चंद्र महाकुड की अध्यक्षता में सरायकेला नगरपालिका उडि़या मवि प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक में विगत 29 वर्षों से लंबित शिक्षकों की प्रोन्नति पर चर्चा करते हुए 15 जुलाई तक प्रोन्नति मामले का निष्पादन करने हेतु अल्टीमेटम डीएसइ को जारी किया गया है अन्यथा 21 जुलाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement