फोटो2एसके ल-2- मूसलधार बारिश में छाता लेकर चलता व्यक्ति प्रतिनिधि, सरायकेला सरायकेला सहित आसपास क्षेत्र में गुरुवार को हुई मूसलधार बारिश से सरायकेला शहरी क्षेत्र पानी मय हो गया. वहीं विगत एक सप्ताह से रूक रूक कर हो रही बारिश से क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाने वाली खरकई व संजय नदी का जल स्तर बढ़ गया है. जल स्तर बढ़ जाने के साथ ही नदी का पानी मटमैला हो गया है. गुरुवार को लगभग ढ़ाई बजे अचानक आकाश में बादल दिखने लगे और टिपटिप बारिश शुरू हो गयी. जो लगातार डेढ़ से दो घंटे तक बारिश हुई. मूसलधार बारिश होने के कारण सरायकेला शहरी क्षेत्र में पानी सड़कों पर बहने लगी और पुरा शहरी क्षेत्र पानीमय हो गया है. गरमी में संजय व खरकई की धार थम गयी थी. इस बारिश से धार में तेजी आ गयी है. साथ ही पानी का रंग मटमैला हो गया है. बारिश से शहरी क्षेत्र में विकास की पोल खुल गयी है. नालियों का गंदी पानी सड़कों पर बहने लगा है. किसानों के चेहरे में झलक उठी खुशीमूसलधार बारिश से किसानों के चेहरे में खुशी झलक उठी है. पहले ही हो रही बारिश से जहां खेतों में नमी आ गयी थी. अब मूसलधार बारिश के हो जाने से खेतों में पानी का जमाव हो गया है. किसानों का कहना है कि यहां अधिकतर किसान छींटा विधि से ही धान की खेती करते हैं. ऐसे में कडान करना अति आवश्यक है. अगर सही समय पर कडान हो जाये तो फिर धान फसल काफी अच्छी होती है.
Advertisement
मूसलधार बारिश से पानीमय हुआ सरायकेला, नदियों का पानी हुआ मटमैला
फोटो2एसके ल-2- मूसलधार बारिश में छाता लेकर चलता व्यक्ति प्रतिनिधि, सरायकेला सरायकेला सहित आसपास क्षेत्र में गुरुवार को हुई मूसलधार बारिश से सरायकेला शहरी क्षेत्र पानी मय हो गया. वहीं विगत एक सप्ताह से रूक रूक कर हो रही बारिश से क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाने वाली खरकई व संजय नदी का जल स्तर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement