19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ 157 बटालियन का स्थापना दिवस मना

फोटो : 1 प्रिय-5,6सीआरपीएफ 157 बटालियन का स्थापना दिवस मनाडीआइजी ने मेले का लिया आनंदआदित्यपुर. सीआरपीएफ 157 बटालियन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर लगे मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि केरिपु बल चाईबासा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अशोक सान्याल ने किया. इससे पूर्व 157 बटालियन कमांडेंट पीके सिंह ने श्री […]

फोटो : 1 प्रिय-5,6सीआरपीएफ 157 बटालियन का स्थापना दिवस मनाडीआइजी ने मेले का लिया आनंदआदित्यपुर. सीआरपीएफ 157 बटालियन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर लगे मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि केरिपु बल चाईबासा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अशोक सान्याल ने किया. इससे पूर्व 157 बटालियन कमांडेंट पीके सिंह ने श्री सान्याल को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में श्री सान्याल ने मेले का आनंद उठाते हुए जवानों का हौसला अफजायी किया. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये गये, जिसने सभी के दिलों को जीत लिया. इस अवसर पर 157 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी आशीष कुमार, उप कमांडेंट जयप्रकाश कुमार, जीएन सिंह आदि उपस्थित थे.2004 में बटालियन की आधारशिला रखी गयी थीकमांडेंट पीके सिंह ने कहा कि बटालिन की आधारशिला आज ही के दिन 2004 में मां चामुंडा के चरणों में स्थित अजमेर में रखी गयी थी. कोकरनाग काश्मीर में तैनात रहकर सौंपी गयी ड्यूटी का सफलतापूर्वक निष्पादन करने के पश्चात इस वाहिनी को मार्च 2008 में श्रीनगर काश्मीर में तैनात कियागया, जहां पर भी विपरीत मौसम में ही जवानों ने अपनी ड्यटी का निर्वाह किया. इसके अलावा खेलकूद के क्षेत्र में भी बटालियन अपनी एक अलग पहचान बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें