बीरवांस-मुडि़या पंचायत पहुंचा कृषि महोत्सव रथ यात्राफोटो 2 जीएमएच 4गम्हरिया. झारखंड सरकार द्वारा निकाली गयी कृषि महोत्सव रथयात्रा मंगलवार से दो दिवसीय गम्हरिया प्रखंड भ्रमण पर पहुंचा है. पहला दिन रथ ने मुडि़या व बिरवांस पंचायत में जाकर ग्रामीणों को कृषि से संबंधित जानकारी दी. साथ ही उन्हें कृषि के क्षेत्र में जागरूक किया गया. इससे पूर्व प्रखंड प्रमुख रामदास टुडू व विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रखंड मुख्यालय से झंडा दिखाकर रथ को पंचायत की ओर रवाना किया. किसानों को मिला खरीफ फसल उत्पादन का प्रशिक्षणगम्हरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में कृषि विभाग की ओर से किसानों के लिए एकदिवसीय खरीफ फसल पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ लक्ष्मी नारायण किशोर व प्रमुख रामदास टुडू ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान सिंचाई की व्यवस्था, लाह उत्पादन व शहरी क्षेत्रों में मशरुम की खेती से समेत खरीफ फसलों से आधारित विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर जिला गव्य विकास पदाधिकारी शैलेश कुमार, पज़ुपालन पदाधिकारी डॉ एमवी झा, बीएओ दिनेश गुप्ता, लीली किस्कोटा, अंतिमा कुमारी, आभाष चक्रपाणी, मुखिया जवाहर लाल माहली, सोखेन हेंब्रम, राजेश महतो समेत विभिन्न पंचायत के जनसेवक व किसान मित्र व किसान उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बीरवांस-मुडि़या पंचायत पहुंचा कृषि महोत्सव रथ यात्रा
बीरवांस-मुडि़या पंचायत पहुंचा कृषि महोत्सव रथ यात्राफोटो 2 जीएमएच 4गम्हरिया. झारखंड सरकार द्वारा निकाली गयी कृषि महोत्सव रथयात्रा मंगलवार से दो दिवसीय गम्हरिया प्रखंड भ्रमण पर पहुंचा है. पहला दिन रथ ने मुडि़या व बिरवांस पंचायत में जाकर ग्रामीणों को कृषि से संबंधित जानकारी दी. साथ ही उन्हें कृषि के क्षेत्र में जागरूक किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement