सरायकेला.
जिले में गृहरक्षा वाहिनी (होमगार्ड) में 446 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी. इसे लेकर डीसी नितिश कुमार सिंह ने जिले के नागरिकों के लिए आम सूचना जारी की है. सूचना के अनुसार, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 446 गृह रक्षकों की बहाली की जायेगी, जिसमें 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे. नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 19 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सातवीं पास व शहरी क्षेत्र के लिए 10वीं पास निर्धारित की गयी है. बहाली प्रक्रिया से संबंधित विज्ञापन 15 दिनों के भीतर प्रकाशित किया जायेगा. उपायुक्त ने इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे विज्ञापन प्रकाशित होने से पूर्व अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र (ऑनलाइन), जाति प्रमाणपत्र (ऑनलाइन) एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें. भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा एवं चिकित्सीय जांच प्रक्रिया अनिवार्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

