7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचाई : फाइलों में धुल फांक रही है कुलाचाकी व बिजार डैम का डीपीआर

संवाददाता, कुचाई कुचाई के बहुप्रतीक्षित कुलाचाकी व बिजार डैम बनाने की योजना फाइलों में ही रह गयी है. लघु सिंचाई विभाग की ओर से दो साल पूर्व ही उक्त दोनों योजनाओं के लिये डीपीआर तैयार किया गया था. कुचाई के छोटोसेगोई पंचायत में बनने वाली कुलाचाकी डैम के लिये 2.16 करोड़ तथा कुचाई के ही […]

संवाददाता, कुचाई कुचाई के बहुप्रतीक्षित कुलाचाकी व बिजार डैम बनाने की योजना फाइलों में ही रह गयी है. लघु सिंचाई विभाग की ओर से दो साल पूर्व ही उक्त दोनों योजनाओं के लिये डीपीआर तैयार किया गया था. कुचाई के छोटोसेगोई पंचायत में बनने वाली कुलाचाकी डैम के लिये 2.16 करोड़ तथा कुचाई के ही रुगुडीह पंचायत के बिजार में बनने वाली बिजार सिंचाई योजना के लिये 2.56 करोड़ का डीपीआर तैयार कर विभाग के मुख्य अभियंता को समर्पित कर दिया गया है. परंतु अब तक इन योजनाओं को मंजूरी नहीं मिली है. उल्लेखनीय है कि लंबे अरसे से इन दो मध्यम सिंचाई योजना के निर्माण की मांग चल रही है. उक्त दो डैम के बन जाने से प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को भी सिंचाई के लिये पानी की व्यवस्था हो जायेगी. विस के बजट सत्र में स्थानीय विधायक ने भी इस मुद्दे को विस में उठाया था. तब सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेने की बात कही थी. डैम की स्थिति एक नजर में योजना का नाम : कुलाचाकी मध्यम सिंचाई योजनाकुल लागत : 2.16 करोड़डैम की ऊंचाई : पांच मीटर डैम की लंबाई : 40 मीटरसिंचाई क्षमता : 275 एकड़कितने गांवों को मिलेगा पानी : छोटा सेगोई पंचायत के एक दर्जन गांवयोजना का नाम : बिजार मध्यम सिंचाई योजनाकुल लागत : 2.56 करोड़डैम की ऊंचाई : 36 फीटडैम की लंबाई : 450 फीटसिंचाई क्षमता : 600 एकड़कितने गांवों को मिलेगी पानी : रुगुडीह पंचायत के करीब डेढ़ दर्जन गांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें