फोटो : 14 प्रिय-2डीएसइ ने किया विद्यालयों का निरीक्षणस्कूल भवन के लिए मिलेगी राशिसंवाददाता, आदित्यपुर जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने आदित्यपुर के कई विद्यालयों राममड़ैया नव प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय आदित्यपुर, मध्य विद्यालय आदित्यपुर पथ संख्या पांच व मध्य विद्यालय कुलुपटांगा का निरीक्षण किया. इस क्रम में श्री घोष ने राममड़ैया नव प्राथमिक विद्यालय में पाया कि उक्त विद्यालय में बच्चे तो हैं, लेकिन विद्यालय का अपना भवन नहीं है. जिसके कारण बच्चों को परेशानी हो रही है. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति से विद्यालय के बारे में पूरी जानकारी ली. जिसके बाद समिति से कहा गया कि जमीन उपलब्ध कराया जाये, तो शीघ्र ही भवन निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. समिति ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जमीन उपलब्ध करा दिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान श्री घोष के साथ सीआरपी (संकुल साधनसेवी) सुजाता कुमारी उपस्थित थी.भवन के लिए मिलेगा 7.20 लाख रुपयेश्री घोष ने बताया कि कम से कम 20 डिसीमिल जमीन उपलब्ध होते ही भवन निर्माण के लिए 7.20 लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी. ताकि दो कमरे का निर्माण हो सके. उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्कूल में शिक्षिका ममता कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.उपस्थिति पुस्तिका की हुई जांचनिरीक्षण के दौरान श्री घोष ने मध्य विद्यालय कुलुपटांगा, मध्य विद्यालय आदित्यपुर व मध्य विद्यालय आदित्यपुर पथ संख्या पांच के शिक्षक व छात्र उपस्थिति पुस्तिका की जांच की. जिसमें सभी कुछ बेहतर पाया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीएसइ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
फोटो : 14 प्रिय-2डीएसइ ने किया विद्यालयों का निरीक्षणस्कूल भवन के लिए मिलेगी राशिसंवाददाता, आदित्यपुर जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने आदित्यपुर के कई विद्यालयों राममड़ैया नव प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय आदित्यपुर, मध्य विद्यालय आदित्यपुर पथ संख्या पांच व मध्य विद्यालय कुलुपटांगा का निरीक्षण किया. इस क्रम में श्री घोष ने राममड़ैया नव प्राथमिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement