27 केएसएन 5 : संवाददाता, खरसावां प्रखंड के दलाईकेला पंचायत के मौदा गांव में एक घर जल कर पूरी तरह से स्वाहा हो गयी. शंभू गोप के पुआल (फूस) के घर में रसोई करते समय किसी तरह डीबरी से आग लग गयी. आग लगने से घर पूरी तरह से जल कर स्वाहा हो गया. ग्रामीणों के काफी मशक्कत करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस आगजनी की घटना में घर में रखे अनाज समेत अन्य वस्तु भी जल कर राख हो गये. घर जल जाने से शंभू गोप पूरी तरह से बेघर हो गया है. शंभू गोप ने इस संबंध में खरसावां अंचल अधिकारी को आवेदन दे कर मुआवजा की मांग की है. शंभू ने बताया कि वह बीपीएल कोटे से आता है तथा काफी निर्धन है. पिछले माह ही उसने अपना सारा पैसा लगा कर यह घर बनवाया था. अब उसके पास कुछ भी नहीं बचा है. शंभू ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. दलाईकेला की मुखिया संध्या बेला बिरुआ ने भी खरसावां अंचल अधिकारी से पीडि़त परिवार को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. श्रीमती बिरुआ ने कहा कि वह अपने स्तर से भी पीडि़त परिवार को सहयोग कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मौदा में घर जल कर स्वाहा
27 केएसएन 5 : संवाददाता, खरसावां प्रखंड के दलाईकेला पंचायत के मौदा गांव में एक घर जल कर पूरी तरह से स्वाहा हो गयी. शंभू गोप के पुआल (फूस) के घर में रसोई करते समय किसी तरह डीबरी से आग लग गयी. आग लगने से घर पूरी तरह से जल कर स्वाहा हो गया. ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement