फोटो19एशेकेल4-जानकारी देते पद्मश्री श्यामाचरण पतिसरायकेला. सरायकेला छऊ के पदमश्री श्यामाचरण पति ने जिला प्रशासन पर आमंत्रित नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए कलाकार की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.सरायकेला में प्रेस कांफ्रेंस कर श्यामाचरण पति ने आयोजन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरायकेला छऊ महोत्सव सिर्फ नाम का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम थ. परंतु हकीकत यह है कि यह जिला स्तर का भी नहीं था.कार्यक्रम में पदमश्री को सम्मानित करने कि बातें कही गयी परंतु कार्यक्रम के सात दिन बीत जाने के बावजूद भी मुझे सम्मान नहीं दिया गया है और न ही आर्थिक राशि का चेक दिया गया. उन्होंने कला केंद्र के निदेशक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यक्रम में मुझे बुलाया तक नहीं गया है. साथ ही उनके नियुक्ति पर भी सवाल खड़ा किया. श्री पति ने कहा कि वह प्रभारी के तौर पर कार्य कर रहे हैं. अब तक उनकी नियुक्ति उस पद के लिए नहीं हुई है. कला केंद्र के निदेशक पद पर इतने दिनों तक कैसे कार्य करते रहे.अब तक के इनके कार्यों कि जांच होनी चाहिए. इसके लिए वे जल्द ही मुख्यमंत्री व केंद्रीय कला सांस्कृतिक मंत्री से मिल कर पूरे मामले को अवगत करायेंगे और जांच कि मांग की जायेंगी. श्री पति ने छऊ के विकास पर कहा कि सरायकेला छऊ का विकास कैसे हो और इसका सिलेबस तैयार कर पढ़ाई कैसे शुरू की जाये, इस पर गहन चिंतन कि आवश्यकता है. ताकि छऊ कला का और अधिक विकास हो सके. उन्होंने पदमश्री स्व. केदारनाथ साहु को अपना आदर्श बताते कहा कि सरायकेला छऊ के विकास में इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
Advertisement
छऊ महोत्सव में मुझें नहीं किया गया आमंत्रित: श्यामाचरण पति
फोटो19एशेकेल4-जानकारी देते पद्मश्री श्यामाचरण पतिसरायकेला. सरायकेला छऊ के पदमश्री श्यामाचरण पति ने जिला प्रशासन पर आमंत्रित नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए कलाकार की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.सरायकेला में प्रेस कांफ्रेंस कर श्यामाचरण पति ने आयोजन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरायकेला छऊ महोत्सव सिर्फ नाम का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement