– 7 केएसएन 7 : खरसावां में पदक विजेताओं का स्वागत करते अशोका फाउंडेशन के सदस्यसंवाददाता, खरसावां स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से रांची में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में अशोका इंटरनेशनल स्कूल, खरसावां के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. स्कूल के चार छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. पदक विजेताओं का खरसावां पहुंचने पर अशोका फाउंडेशन के सदस्यों के साथ- साथ अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्र व शिक्षकों ने स्वागत किया. उक्त चैंपियनशिप में सब जूनियर वर्ग में रोशन महतो ने कुमीते व काता स्पर्द्धा में दो स्वर्ण, उज्वल महतो ने काता स्पर्द्धा में एक स्वर्ण तथा मुकेश मिश्रा ने कुमीते स्पर्द्धा में एक कांस्य पदक प्राप्त किया. खरसावां पहुंचने पर स्कूल के छात्रों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने फूल माला पहना कर व गुलाल लगा कर स्वागत किया. इसके पश्चात बैंड बाजा के साथ जुलूस निकाली गयी. मौके पर स्कूल के प्राचार्य सह निदेशक सत्य नारायण प्रधान ने कहा कि काफी कम समय में स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा को राज्य स्तर पर प्रदर्शित किया. स्कूल प्रबंधन की ओर से भी छात्रों को पुरस्कृत करने की बातें कही गयी. मौके पर मुख्य रुप से प्राचार्य सत्यनारायण प्रधान, निरंजन लकड़ा, मिस ग्रेस, मिलन बाउरी, आरती कर्मकार, सुबानी सुंडी, नरेश प्रधान, शिव शंकर प्रधान, अमीय मंडल, मिस स्मिथ, अभिषेक अधिकारी व मो सजा उपस्थित थे.
Advertisement
खरसावां में पदक विजेताओं का हुआ स्वागत
– 7 केएसएन 7 : खरसावां में पदक विजेताओं का स्वागत करते अशोका फाउंडेशन के सदस्यसंवाददाता, खरसावां स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से रांची में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में अशोका इंटरनेशनल स्कूल, खरसावां के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. स्कूल के चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement