Advertisement
विस्थापितों की समस्या पर त्वरित कार्रवाई हो : साधु
चांडिल : ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो की अध्यक्षता में सोमवार को चांडिल बांध के विस्थापितों के लंबित पुनर्वास व मुआवजा भुगतान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई़ चांडिल डैम आइबी में हुई बैठक में स्वर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारी व अनेक विस्थापित उपस्थित थ़े इस अवसर पर विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए त्रिपक्षीय वार्ता […]
चांडिल : ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो की अध्यक्षता में सोमवार को चांडिल बांध के विस्थापितों के लंबित पुनर्वास व मुआवजा भुगतान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई़ चांडिल डैम आइबी में हुई बैठक में स्वर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारी व अनेक विस्थापित उपस्थित थ़े
इस अवसर पर विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए त्रिपक्षीय वार्ता हुई़ मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि 35 साल से विस्थापित अपनी समस्या के समाधान के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर विवश हैं़ परियोजना को विकास के लिए अपने पुरखों की जमीन देने वाले विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कारवाई करने की आवश्यकता है़
उन्होंने कहा कि पूर्ण व आंशिक विकास पुस्तिका निर्गत कार्य त्वरित रूप से किया जाये. इस अवसर पर परियोजना के अपर निदेशक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर 50 विकास पुस्तिका निर्गत की जायेगी. मुआवजा भुगतान के लिए साढ़े 18 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. उन्होंने कहा कि कार्य प्रगति के लिए पुनर्वास व भू-अजर्न कार्यालय में पदस्थापित सभी कर्मचारियों का स्थानांतरण करना जरूरी है़ उन्होंने कहा कि पुनर्वास स्थल में रहने वाले विस्थापितों को जमीन का मालिकाना कागजात देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है़
इस अवसर पर पुनर्वास पदाधिकारी, भू-अजर्न पदाधिकारी, भाजपा नेता धरनीधर सिंह मुंडा, राजकुमार गुप्ता, खुदी सिंह, दीपू जायसवाल, दिवाकर सिंह, बलराम महतो, मदन सिंह, रामकृष्ण महतो, गिड्डू यादव, चिनिवास महतो समेत काफी संख्या में विस्थापित उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement