Advertisement
एजेंडे में सबसे ऊपर बहाली
13 को कुलाधिपति संग बैठक, कुलपति ने की तैयारी चाईबासा : राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद के साथ होने वाली बैठक के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एजेंडा तैयार कर लिया गया है. 13 अप्रैल को रांची में प्रस्तावित बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह इसे राज्यपाल सह कुलाधिपति के […]
13 को कुलाधिपति संग बैठक, कुलपति ने की तैयारी
चाईबासा : राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद के साथ होने वाली बैठक के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एजेंडा तैयार कर लिया गया है. 13 अप्रैल को रांची में प्रस्तावित बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह इसे राज्यपाल सह कुलाधिपति के सामने पेश करेंगे. विश्विद्यालय के एजेंडे में कर्मचारी की कमी को सबसे ऊपर रखा गया है.
इस क्रम में दो एकाउंटेंट, दस सेक्शन ऑफिसर, डिप्टी रजिस्ट्रार समेत शिक्षक व शिक्षिकाओं को बहाल करने की मांग कुलाधिपति से की जायेगी. इसके अलावा अंगीभूत कॉलेज के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी बनाया गया है. इस बैठक में राज्य के सभी विवि के कुलपति, उपकुलपति व कुलसचिव को शामिल होना है .
कॉलेजों को रोज देनी होगी उपस्थिति रिपोर्ट
चाईबासा : शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये एचआरडी विभाग की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय को कड़ा फैसला लेने को कहा गया है. इस संबंध में विभाग द्वारा जारी पत्र में विवि को रोजाना अपने अंगीभूत कॉलेजों से विद्यार्थियों की उपस्थिति लेने को कहा गया है. ताकि कॉलेजों के शिक्षा में सुधार हो सके. शिक्षा को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. कॉलेज को प्रयोगशालाओं में सुधार करने की बात कही गयी है.
झींकपानी : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय झींकपानी में शनिवार को शिक्षा परिषद सदस्य सरस्वती गोप की अध्यक्षता में अभिभावक, शिक्षा पदाधिकारी व विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई. इसमें शिक्षिका गुलनाज फातमा का विद्यालय में योगदान रद्द कर अविलंब उन्हें हटाये जाने की मांग अभिभावकों ने दोहराया. बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षिका द्वारा सोमवार से विद्यालय में हाजिरी दर्ज होने पर विद्यालय के सारे 183 छात्राओं को अभिभावक वापस घर ले जायेंगे.
हाजिरी लगा हो जाती हैं गायब
्अभिभावकों में इस बात पर रोष जताया कि शिक्षिका विगत 18 मार्च से उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से गायब हो जाती है. लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा किसी तरह की कार्रवाई अब तक नहीं किया गया है. अभिभावकों विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा विरोध दर्ज कराये जाने के बाद अभिभावकों ने शिक्षा विभाग द्वारा 183 छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करना बताया है. साथ ही अभिभावकों ने शिक्षिका द्वारा हाजिरी दर्ज कर गायब होने की जांच किये जाने की मांग उठाया है.
बैठक में अभिभावकों ने स्पष्ट कर दिया कि शिक्षिका गुलनाज फातमा को नहीं हटाये जाने पर वे अपनी बच्चियों को विद्यालय से हटा लेंगे. बैठक में प्रखंड प्रमुख चांदमनी बालमुचू, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प सिंहभूम प्रभारी शशि बाला वर्मा व रीता कुमारी, वीआरपी झींकपानी मंजू खंडाईत, सीआरपी सुमित विश्वकर्मा, महेश गोप, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुधीर बिरूली सहित प्रबंध समिति के सदस्य व अभिभावकगण उपस्थित थे.
खंडपाल समाज का सम्मेलन आज
झींकपानी. झींकपानी के माटागुटू फूटबॉल मैदान में रविवार को खंडपाल समाज का सम्मेलन आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन में खंडवाल समाज की सामाजिक स्थिति, समाज के उत्थान पर विचार-विमर्श किया जायेगा. उक्त जानकारी खंडवाल समाज के अध्यक्ष सत्येंद्र खंडाईत ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement