30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी पानी ने बरपाया कहर, स्वदेश्ी मेला के स्टॉल उड़े

/रफोटो8एसेकेएल7,8,9- आंधी से टूटे स्टॉल व जानकारी लेते एसडीओसरायकेला. बुधवार लगभग चार बजे आयी अचानक आंधी व तूफान ने पल भर में स्वदेशी मेला में लगे स्टॉल को उड़ा दिया और बने स्टेज को भी तोड़ डाला.आंधी से लगभग दस लाख का समान बर्बाद होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बुधवार को अचानक जोर […]

/रफोटो8एसेकेएल7,8,9- आंधी से टूटे स्टॉल व जानकारी लेते एसडीओसरायकेला. बुधवार लगभग चार बजे आयी अचानक आंधी व तूफान ने पल भर में स्वदेशी मेला में लगे स्टॉल को उड़ा दिया और बने स्टेज को भी तोड़ डाला.आंधी से लगभग दस लाख का समान बर्बाद होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बुधवार को अचानक जोर से आंधी चलने लगी. देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया. साथ ही तेज बारिश भी होने लगी. आंधी लगभग आधे घंटे तक चली. इसी में बिरसा मुंडा स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला के स्टॉल उखड़ गये, हालांकि लोग बाल- बाल बच गये. आंधी इतनी तेज थी कि मैदान में लगे स्टॉल को उखाड़ते हुए सीधे गैलेरी में इसे गिरा डाला. स्टॉल के उखड़ जाने व बारिश से वहां रखे समान बर्बाद हो गये. इसके अलावा स्टेज के लिए लगाये गये साउंड सिस्टम को भी आंधी ने तोड़ डाला. साउंड सिस्टम के संचालक ने बताया कि लगभग सात लाख का सिस्टम बेकार हो गया है. तेज बारिश होने से मैदान में पानी जम गया और मैदान ने तालाब का रूप धारण कर लिया. आंधी तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एसडीओ संजीव कुमार बेसरा पहुंचे और नुकसान की जानकारी हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें