/रफोटो7एसेकेल4- नाटक का मंचन करते कलाकारप्रतिनिधि, सरायकेला स्थानीय बिरसा स्टेडियम में खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग सह पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में इप्टा की और से डायन प्रथा पर नाटक का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से बताया गया कि कैसे गांव में महिलाओं को डायन के नाम पर प्रताडि़त किया जाता है. जागरूकता के अभाव में गांव में महिलाएं प्रताडि़त होती है और उन्हें जान भी गंवाना पड़ता है. कार्यक्रम में झूमर सम्राट संतोष महतो ने अपने कुड़माली झूमर से खूब तालियां बटोरी जबकि गायिका श्रद्धा दास ने भी जम कर वाहवाही बटोरी. गायिका श्रद्धा दास ने उडि़या,हिंदी, नागपुरी सहित अन्य भाषा पर गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीओ संजीव कुमार बेसरा उपस्थित थे. उन्होंने कलाकारों का उत्साह वर्द्धन किया. मौके पर कई अधिकारी भी उपस्थित थे. *तसर के कपड़े, बांस से बने सोफा आकर्षण के केंद्र बनेफोटो7एसकेेल5व6-स्टॉल में प्रदर्शित देशी उत्पाद बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित स्वदेशी मेला में कई स्टॉल लगाये गये हैं. स्टॉल में देशी वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है. मेला में मुख्य आकर्षण का केंद्र झारक्रॉफ्ट द्वारा प्रदर्शित बांस से बने सोफा कुर्सी व तसर के कपड़े बने हुए हैं. इसके अलावा ग्राम उद्योग संस्थान द्वारा लगायी गयी खादी कपड़े कि प्रदर्शनी के अलावा एक्यूप्रेशर मशीन व हर्बल दवाइयां स्टॉल में लोगों कि भीड़ उमड़ रही है. मेला में मीना बाजार भी लगाया गया है जिसमें झूला आदि भी लगाया गया है. मेला में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां
/रफोटो7एसेकेल4- नाटक का मंचन करते कलाकारप्रतिनिधि, सरायकेला स्थानीय बिरसा स्टेडियम में खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग सह पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में इप्टा की और से डायन प्रथा पर नाटक का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से बताया गया कि कैसे गांव में महिलाओं को डायन के नाम पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement