Advertisement
नर्सो का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
सरायकेला : नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला के आरसीएच एएनएम कर्मी मंगलवार से सीएस कार्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गयी. आरसीएच एएनएम कर्मी अविलंब स्थायी करने की मांग को लेकर झारखंड राज्य चिकित्सा व स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले नारा लगाते हुए धरना दे रही है. धरना- प्रदर्शन का […]
सरायकेला : नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला के आरसीएच एएनएम कर्मी मंगलवार से सीएस कार्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गयी.
आरसीएच एएनएम कर्मी अविलंब स्थायी करने की मांग को लेकर झारखंड राज्य चिकित्सा व स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले नारा लगाते हुए धरना दे रही है. धरना- प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे संघ के जिला मंत्री अनिल सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा छह माह पूर्व ही संविदा पर कार्यरत आरसीएच कर्मियों को स्थायी करने की घोषणा के बाद विभिन्न जिलों में नर्सो को स्थायीकरण करने का कार्य जारी है. जबकि कई जिलों में स्थायीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
इसके बावजूद सरायकेला जिला के 70 आरसीएच कर्मियों का अब तक स्थायीकरण नहीं हो पाया है. स्थायीकरण नहीं होने से नाराज कर्मियों ने सीएस ऑफिस के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये. आरसीएच कर्मी एएनएम उषा कुमारी ने कहा कि घोषणा हुए इतने समय बीत गये हैं, अब तक स्थायी क्यों नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगी, तब तक धरना जारी रहेगी. जरूरत पड़ने पर भूख हड़ताल भी किया जायेगा. मामले पर सीएस कलानंद मिश्र से पूछने पर उन्होंने बताया कि स्थायीकरण करने को लेकर उपविकास आयुक्त से अनुशंसा कर दी गयी है. डीसी के निर्देश पर स्थायीकरण करने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें डीडीसी व डीटीओ नीलम लता हैं.
उन्होंने कहा कि जिन 26 कर्मियों की सेवा में थोड़ी त्रुटि थी उसे छुट्टी स्वीकृत कर सूची भेज दी गयी है. जानकारी हो कि एएनएम अपनी मांग को लेकर एक दिन पूर्व सीएस कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठी थी. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष विपिन कुमार,कोषाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद,रंजु कुमारी,चुणामणी शर्मा, संजू कुमारी समेत दर्जनों एएनएम धरने पर बैठी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement