Advertisement
चांडिल में सड़क दुर्घटना में दो मरे
नाराज ग्रामीणों ने घंटों एनएच जाम किया टाटा-रांची मार्ग पर कार्निडीह के पास बस ने कुचल दिया चांडिल/नीमडीह : चांडिल थाना अंतर्गत एनएच 33 टाटा-रांची मार्ग पर कार्निडीह के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद करीब तीन घंटे तक ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया. अधिकारियों […]
नाराज ग्रामीणों ने घंटों एनएच जाम किया
टाटा-रांची मार्ग पर कार्निडीह के पास बस ने कुचल दिया
चांडिल/नीमडीह : चांडिल थाना अंतर्गत एनएच 33 टाटा-रांची मार्ग पर कार्निडीह के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद करीब तीन घंटे तक ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया. अधिकारियों द्वारा मुआवजा का आश्वासन दिये जाने पर जाम हटा.
मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल (जेएच-05-एम 5474) से सोहन हांसदा एवं दीपक महतो चिलगुडीह से चांडिल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रांची की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक समेत दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में सोहन हांसदा ने माकै पर ही दम तोड़ दिया जबकि दीपक महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल दीपक महतो का एमजीएम ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. मृतक सोहन हांसदा चिलगुडीह एवं दीपक महतो चैनपुर निवासी थे.
इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-33 को कार्निडीह में जाम कर दिया. टायर जला कर सड़क पर विरोध करते हुए मुआवजा की मांग कर रहे थे. जाम से वाहनों की लंबी कतार लगा गयी. करीब तीन घंटे तक एनएच जाम रहा. इसके बाद घटनास्थल पर चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी, चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चांडिल थाना प्रभारी,चौका थाना प्रभारी, नीमडीह थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चांडिल, अंचलाधिकारी चांडिल पुलिस बल के साथ पहुंच कर मुआवजा का आश्वासन पर जाम हटवाया. अधिकारियों ने मृतक के परिवार को पेंशन इंदिरा आवास, बच्चों को स्कूल में दाखिला आदि मांगों को पूरा करने के का आश्वासन दिया. करीब 11:30 बजे तक एनएच 33 से जाम हटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement