21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां में निकला रामनवमी का जुलूस

– जुलूस के दौरान सुरक्षा की पुख्ता बंदोबस्त- खरसावां में तीन लाइसेंसी अखाड़ों द्वारा निकाली गयी जुलूस 8 केएसएन 1,2,3 : जुलूस के दौरान करतब दिखाते लोगसंवाददाता, खरसावां खरसावां में शनिवार को रामनवमी पर जुलूस निकाली गयी. रामनवमी का जुलूस श्रद्धा व उल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. जुलूस खरसावां के विभिन्न मुहल्लों से होते […]

– जुलूस के दौरान सुरक्षा की पुख्ता बंदोबस्त- खरसावां में तीन लाइसेंसी अखाड़ों द्वारा निकाली गयी जुलूस 8 केएसएन 1,2,3 : जुलूस के दौरान करतब दिखाते लोगसंवाददाता, खरसावां खरसावां में शनिवार को रामनवमी पर जुलूस निकाली गयी. रामनवमी का जुलूस श्रद्धा व उल्लास के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. जुलूस खरसावां के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए जुगरी तथा चांदनी चौक में संपन्न हुई. जुलूस मुख्य रुप से खरसावां के तीन लाइसेंसी अखाड़ा समिति तलसाही, बेहरासाही व कुम्हारसाही अखाड़ा की ओर से निकाली गयी. जुलूस में कई तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाये गये. डंके की थाप पर लाठी भांजते युवा जय बजरंग, जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. युवाओं की टोली द्वारा प्रस्तुत किये गये करतब को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे. दूसरी ओर जुलूस में सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था. हनुमान मंदिरों में की गयी पूजा अर्चना8 केएसएन 4 : मंदिर में रामनवमी की पूजा करते श्रद्धालुखरसावां के अर्जुना बाटिका, तलसाही, कुम्हारसाही, दितसाही, बेहरासाही, हरिभंजा, बुरुडीह, देहरीडीह समेत आसपास के हनुमान मंदिरों में शनिवार की सुबह बजरंगबली की पूजा- अर्चना की गयी. बड़े पैमाने पर घरों में झंडा गाड़ कर बजरंगबली की पूजा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें