सरायकेला: स्थानीय साहेबगंज स्थित सीआरपीएफ के 196 बटालियन मुख्यालय में तीन दिवसीय क्यूएटी प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता में 196 बटालियन सरायकेला ने 60 बटालियन को पछाड़ कर विजेता बनी.
जबकि उपविजेता 60 बटालियन चक्रधरपुर के जवान रहे. प्रतियोगिता में सीआरपीएफ परिचालिनी रेंज के आठ बटालियन टीमों ने भाग लिया था. जिसमें 60 बटालियन चक्रधरपुर, 94 खूंटी,157 आदित्यपुर, 174 चाईबासा, 193 मुसाबनी, 196 सरायकेला, 197 चाईबासा, 209 कोबरा की टीमें शामिल थी. प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी इंद्रजीत महथा उपस्थित थे. प्रतियोगिता में बीओसी कंपीटिशन, फायरिंग कंपीटिशन, रनिंग,स्मॉल टीम अफेंस आयोजित की गयी.
जिसमें ओवर ऑल चैंपियन 196 बटालियन सरायकेला के जवान रहे. समारोह को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों ने क्यूएटी प्रतियोगिता में अपना खेल दिखाया है, जो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से जवानों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने भी जवानों का उत्साहवर्द्धन किया. मौके पर उपकमांडेंट सतीश कुमार दुबे, कमल चंद्र निर्मल, डॉ मनोज कुमार, मनीष कुमार के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.