/रफोटो15एसेकएल 1व 2- प्रवचन देते श्रीहरिद्रानंदजी व उपस्थित गुरु भाई- बहनप्रतिनिधि, सरायकेला सभी लोग सच्चे मन से शिव को अपना गुरु बनाएं , आपके जीवन में समृद्धि आयेगी. उक्त बातें सरायकेला के शासन फुटबॉल मैदान में शिव शिष्य परिवार द्वारा आयोजित शिव गुरू महोत्सव में गुरु भ्राता श्रीहरिद्रानंदजी महाराज ने कही. उन्होंने कहा कि जब गुरु भगवान हो सकता है, तब भगवान गुरु क्यों नहीं हो सकते. इसलिए शिव को मैंने अपना गुरु बनाया. श्री हरिद्रानंदजी ने महोत्सव में उपस्थित भक्तों से कहा कि आप अपने माता- पिता, शिक्षक जैसे गुरुओं का अनादर नहीं करें और शिव को गुरु स्वरूप मानें तो आपके जीवन में समृद्धि आयेगी. महोत्सव को संबोधित करते हुए बरखा सिन्हा ने कहा कि शिव का शिष्य होने के कारण किसी प्रकार की दीक्षा की आवश्यकता नहीं है. केवल एक विचार शिव मेरे गुरु हैं को अपने मन में रखें यह आपको शिव का शिष्य बनाता है. महोत्सव में विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे गुरु भाई- बहनों ने भी भजन कीर्तन प्रस्तुत किये और पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया. महोत्सव को सफल बनाने में सुषमा सिंहदेव, अर्चित आनंद,भरत प्रधान, रामेश्वर मंडल,विजय कुमार पांडे,संजीव प्रधान, देवाशीष समेत अन्य ने भी योगदान दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सच्चे मन से शिव को अपना गुरु बनाएं: श्रीहरिद्रानंदजी महाराज
/रफोटो15एसेकएल 1व 2- प्रवचन देते श्रीहरिद्रानंदजी व उपस्थित गुरु भाई- बहनप्रतिनिधि, सरायकेला सभी लोग सच्चे मन से शिव को अपना गुरु बनाएं , आपके जीवन में समृद्धि आयेगी. उक्त बातें सरायकेला के शासन फुटबॉल मैदान में शिव शिष्य परिवार द्वारा आयोजित शिव गुरू महोत्सव में गुरु भ्राता श्रीहरिद्रानंदजी महाराज ने कही. उन्होंने कहा कि जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement