Advertisement
नौ परीक्षार्थी समेत 13 लोग घायल
सरायकेला : सरायकेला कांड्रा मार्ग पर दुगनी मोड़ के समीप टाटा मैजिक व कार में सीधी टक्कर हो गयी. जिससे टाटा मैजिक में सवार नौ परीक्षार्थी एवं चालक घायल हो गये. घटना डेढ़ बजे के आसपास घटी. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कांड्रा के रायपुर व रघुनाथपुर गांव के परीक्षार्थी टाटा मैजिक गाड़ी […]
सरायकेला : सरायकेला कांड्रा मार्ग पर दुगनी मोड़ के समीप टाटा मैजिक व कार में सीधी टक्कर हो गयी. जिससे टाटा मैजिक में सवार नौ परीक्षार्थी एवं चालक घायल हो गये. घटना डेढ़ बजे के आसपास घटी. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कांड्रा के रायपुर व रघुनाथपुर गांव के परीक्षार्थी टाटा मैजिक गाड़ी से मैट्रिक की परीक्षा देने काशी साहू महाविद्यालय में बने परीक्षा केंद्र आये हुए थे.
परीक्षा देकर वापस लौटने के क्रम में दुगनी मोड़ के समीप टाटा मैजिक एवं कार में सीधी टक्कर हो गयी. जिससे टाटा मैजिक में सवार परीक्षार्थी साधन हेंब्रम, मानो टुडू,संजय मंडल,रामदास मार्डी,लालमनी टुडू,अनुदनी मार्डी,विशाल, दिनेश मांझी,फुलती मंडल घायल हो गये. साथ ही टाटा मैजिक वाहन का चालक धनंजय सिंह सरदार भी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में चालक का दाहिना पैर टूट गया है. परीक्षार्थियों को भी चोट आयी है. घटना के तुरंत बाद भाजपा नेता गणोश महाली घटना स्थल पहुंचे एवं घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विनोद कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे एवं वाहनों को जब्त कर लिया. दुर्घटना में टाटा मैजिक के चालक व कार में सवार तीन लोगों को बेहतर इलाज हेतु एमजीएम रवाना कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement