एक केन बम भी बरामद
चांडिल/नीमडीह : सोमवार को चौका थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गुटीउली गांव से हार्डकोर नक्सली भदरू सिंह सरदार को 2.8 किलोग्राम के केनबम के साथ गिरफ्तार किया गया.
सीआरपीएफ 196 बटालियन के ‘बी’ एवं ‘ई’ कंपनी के सहायक समादेष्टा विकास कुमार जायसवाल व चौका थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में चलाये गये संयुक्त छापामारी अभियान में भदरू को गिरफ्तार किया गया.
यह जानकारी चांडिल अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसपी इंद्रजीत महथा ने दी. श्री महथा ने बताया कि भदरू सिंह के पास एक लाख 58 हजार रुपये का चेक मिला है, जो संजय कुमार डालमिया द्वारा दिया गया था. चेक को भदरू द्वारा झारखंड ग्रामीण बैंक, कांड्रा में जमा कर दिया गया था. इसके अलावा उसके घर से एक लाख 55 हजार रुपये की प्राप्ति रसीद भी मिली.
भदरू के पास मिला चेक इंडसइंड बैंक जमशेदुपर से निर्गत किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में संजय कुमार डालमिया से पूछताछ की जायेगी. एसपी ने बताया कि भदरू सिंह प्रतिबंधित माओवादी संगठन के जोनल कमांडर कुंदन पाहन व एरिया कमांडर महाराज प्रमाणिक के निर्देशानुसार संगठन के क्षेत्र विस्तार में अहम भूमिका निभा रहा था तथा किसान क्रांतिकारी कमेटी का सक्रिय सदस्य है.
इस अवसर पर चांडिल के एसडीपीओ राम चंद्र राम, 196 बटालियन के सहायक समादेष्टा विकास कुमार जायसवाल, सीआरपीएफ 196 बटालियन के एसआइ रत्नेश कुमार, चौका थाना प्रभारी नीरज कुमार आदि उपस्थित थे.
नक्सली भदरू सिंह सरदार की आपराधिक पृष्ठ भूमि
– चौका थाना कांड संख्या 0005/2010, दिनांक 04.02.2010, धारा 302/34 भादवि एवं 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सीएलए एक्ट.
– चौका थाना कांड संख्या 0007/2010, दिनांक 10.02.2010, भादवि 25 (1-6) ए/26/35 शास्त्र अधिनियम एवं 17 सीएलए एक्ट.

