8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : राजनगर में 268 केसीसी आवेदन लंबित, अक्तूबर तक पूरा करें: मलय

राजनगर बीडीओ कार्यालय में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स कमेटी (बीएलबीसी) की समीक्षा बैठक बीडीओ मलय कुमार की अध्यक्षता में हुई.

राजनगर.

राजनगर बीडीओ कार्यालय में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स कमेटी (बीएलबीसी) की समीक्षा बैठक बीडीओ मलय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में लंबित कृषि ऋण (केसीसी) आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 581 केसीसी के आवेदन बैंकों को भेजे गये हैं, जिनमें से 313 आवेदन स्वीकृत, 268 आवेदन लंबित और 13 आवेदन अस्वीकृत हैं. कहा कि सभी लंबित आवेदनों की स्क्रूटनी कर जनसेवक व कृषि पदाधिकारी के समन्वय से अक्तूबर माह के भीतर सभी पात्र आवेदनों को स्वीकृत कराने का प्रयास किया जायेगा.

बिना किसी ठोस कारण के आवेदन को लंबित न रखें : एलडीएम

अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) वरुण ने शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि बिना किसी ठोस कारण के किसी भी आवेदन को न तो लंबित रखें और न ही अस्वीकृत करें. उन्होंने कहा कि डिफॉल्टर किसानों की सूची प्रखंड कार्यालय को भी उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने बताया कि ई-केवाइसी व वित्तीय समावेशन के लिए अक्तूबर माह तक तिथि बढ़ा दी गयी है. उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों से कहा कि वे बैंकिंग सेवाओं के साथ ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े. बैठक में नारायण कुमार, अरुण कुमार, मनोज तियु, राकेश कुमार महतो, सलूका गगराई, जीतवाहन मुर्मू, पिंकी मार्डी सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel