* 7.8 डिग्री सीसी तक पहुंचा न्यूनतम तापमान *प्रशासन ने कुचाई में की अलाव की व्यवस्था*ठंड के चलते गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी29 केएसेन 2 : खरसावां में अलाव जला कर आग तापते लोगसंवाददाताखरसावां : खरसावां, कुचाई व आसपास के क्षेत्र पूरी तरह से शीत लहरी के चपेट में आ गयी है. दिन से अधिक रात में समय शीत लहरी चल रही है. शीत लहरी के कारण लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को जगह-जगह अलाव जला कर आग तापते देखा जा रहा है. लोगों को जगह-जगह अलाव जला कर आग तापते देखा जा रहा है. शीत लहरी के कारण शाम होते ही बाजार में सन्नाटा पसरा जा रहा है. खरसावां में न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 7.8 डिग्री सेल्सियस तक चली गयी है. आने वाले समय में ठंड ओर बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. शाम होते ही गांव से लेकर बाजार तक सन्नाटा पसरा जा रहा है. लोगों को जगह-जगह अलाव जला कर आग तापते देखा जा रहा है. प्रशासन की ओर से कुचाई बाजारा व दलभंगा में अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की गयी है. ठंड के कारण बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गयी है. ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.
लेटेस्ट वीडियो
शीत लहरी की चपेट में खरसावां
* 7.8 डिग्री सीसी तक पहुंचा न्यूनतम तापमान *प्रशासन ने कुचाई में की अलाव की व्यवस्था*ठंड के चलते गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी29 केएसेन 2 : खरसावां में अलाव जला कर आग तापते लोगसंवाददाताखरसावां : खरसावां, कुचाई व आसपास के क्षेत्र पूरी तरह से शीत लहरी के चपेट में आ गयी है. दिन से अधिक […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
