खरसावां.
खरसावां के दुर्गामणी आरोग्यम नर्सिंग होम में शनिवार को ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. अभियान के नोडल पदाधिकारी सह डीएमओ डॉ सुजीत मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव व दुर्गामणी आरोग्यम नर्सिंग होम के संचालक डॉ पंकज कुमार प्रधान ने शिविर का उद्घाटन किया. मौके पर डॉ मुर्मू ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य महिलाओं और बच्चों के लिये स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाना है. इसके तहत जिले के अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित की जा रही है. श्री सिंहदेव ने कहा स्वस्थ व्यक्ति से विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकता है. इस दौरान 23 लोगों ने रक्त दान दिया. ब्लड बैंक की ओर से रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया गया. साथ ही 18 मरीजों का नेत्र जांच हुआ. मौके पर डॉ बीके सिंह, सरायकेला ब्लड बैंक के अरबेंदु कुमार, डॉ पंकज प्रधान, कैलाश महतो, गनपत महतो, गारदी सोय समेत श्रीसाईं सेवा संस्थान रेंगोगोड़ा के प्रतिनिधि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

