17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदहाल सरायकेला का सिद्धो-कान्हु पार्क

सिर्फ हुल दिवस पर श्रद्धांजलि देने आते हैं नेता, सालों भर पार्क में चरती रहती हैं गाय-भैंससरायकेला : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उल्लेखनीय योगदान के लिए 30 जून को पूरा झारखंड अमर स्वतंत्रता सेनानी सिद्धो-कान्हु का बलिदान दिवस मना रहा है. सिद्धो-कान्हु को श्रद्धांजलि स्वरूप सरायकेला जिला मुख्यालय के सामने एक पार्क का भी निर्माण […]

सिर्फ हुल दिवस पर श्रद्धांजलि देने आते हैं नेता, सालों भर पार्क में चरती रहती हैं गाय-भैंस
सरायकेला : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उल्लेखनीय योगदान के लिए 30 जून को पूरा झारखंड अमर स्वतंत्रता सेनानी सिद्धो-कान्हु का बलिदान दिवस मना रहा है. सिद्धो-कान्हु को श्रद्धांजलि स्वरूप सरायकेला जिला मुख्यालय के सामने एक पार्क का भी निर्माण कराया गया है, परंतु प्रशासनिक उपेक्षा के कारण यह पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.

पार्क में सिद्धो और कान्हु की प्रतिमा स्थापित है. साथ ही लोगों के मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी थी. अब इस पार्क में शहर के लोग आना-जाना नहीं करते हैं, अपितु इन दिनों पार्क परिसर में गाय, बैल, बकरी अक्सर घास चरने आ जाते हैं. जिला के तमाम बड़े अधिकारियों के आवास के सामने स्थित यह पार्क पिछले तीन वर्षो से बंद पड़ा है.

स्थानीय राजनेता भी सिर्फ सिद्धो-कान्हु के बलिदान दिवस हुल दिवस को ही यहां पहुंचते हैं. शेष दिन यह पार्क या तो पूरी तरह से वीरान रहता है या फिर गाय-भैंसों का जमावड़ा लगा रहता है. पिछले वर्ष एक व्यावसायिक संस्थान की ओर से उक्त पार्क को गोद लेने की बात कही गयी थी, परंतु अपने संस्थान के प्रचार के लिए मैन गेट के सामने सिर्फ बोर्ड लगाने के अलावा अब तक कुछ भी किया गया.

फिलहाल यहां न तो लोगों के बैठने के लिए बेंच है और न ही मनोरंजन की कोई अन्य सुविधा है. दूसरी ओर इस संबंध में झारखंड आंदोलनकारी मंच के संयोजक धनपति सरदार ने जिला प्रशासन से शहीदों के नाम पर बने उक्त पार्क के रख-रखाव की व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शहीदों को सम्मान मिलना चाहिए. सिद्धो-कान्हु जैसे अमर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखना चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel