30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 जून को सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प दिवस मनायेगी आजसू पार्टी

शचीन्द्र कुमार दाश, सरायकेला आजसू पार्टी 22 जून को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प दिवस कार्यक्रम मनायेगी. संकल्प दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी जगहों पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 22 जून 1986 को पार्टी का स्थापना हुआ था. आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी […]

शचीन्द्र कुमार दाश, सरायकेला

आजसू पार्टी 22 जून को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प दिवस कार्यक्रम मनायेगी. संकल्प दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी जगहों पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 22 जून 1986 को पार्टी का स्थापना हुआ था. आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संघर्ष और त्याग के साथ आजसू ने 33 सालों का सफर पूरा किया है.

संकल्प दिवस मनाने को लेकर सभी जिलों के अध्यक्ष तथा सचिवों को पहले ही आवश्यक निर्देश भेजे गये हैं. साथ ही केंद्रीय पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है. संकल्प सभा के जरिए जनता के सवालों पर संघर्ष जारी रखने, क्षेत्रीय और जमीनी विषयों तथा मुद्दों पर सरकार का ध्यान खींचते रहने तथा झारखंडी जनमानस के अनुरूप समस्‍याओं के समाधान के लिए रास्ते तलाशने का संकल्प लिया जायेगा.

साथ ही पार्टी की एकजुटता बनाये रखने के लिए आपस में विचारों का आदान प्रदान होगा. आजसू पार्टी की इस बार लोकसभा में भी भागीदारी हुई है. लिहाजा राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी अपनी पहुंच और पकड़ को और कैसे आगे ले जा सके, इसके लिए भी विचार विमर्श किये जायेंगे. संकल्प सभा के जरिए ही आजसू राज्य में सकारात्मक और समेकित विकास में अपनी मौजूदगी को विशेष बनाये रखने के लिए चर्चा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें