24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत

सरायकेला : सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर मांगुडीह गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने छोटा हाथी वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं आठ लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार देर रात 1.30 बजे की है. मृतकों में शुरू गागराई (42), जयंती जारिका (28) […]

सरायकेला : सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर मांगुडीह गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने छोटा हाथी वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं आठ लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार देर रात 1.30 बजे की है. मृतकों में शुरू गागराई (42), जयंती जारिका (28) व राम बोंबोगा (35) शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, आरआईटी थाना के मिरूडीह से लोग मंगनी समारोह में भाग लेने पांड्राशाली के मोटोबेड़ा गांव गये थे. समारोह संपन्न होने के बाद देर रात घर लौट रहे थे.

जैसे ही उनका वाहन सरायकेला के मांगुडीह गांव के समीप पहुंचा, उनके वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे छोटा हाथी वाहन आगे खड़े ट्रक से टकरा गयी. जिससे छोटा हाथी वाहन के परखच्चे उड़ गये. वहीं उसमें सवार तीन यात्री फंस गये, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

पुलिस ने यात्रियों को वाहन से निकाला. हादसे की सूचना पाकर सरायकेला थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची. मशक्कत के बाद वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने शुरू गागराई, जयंती जारिका व राम बोंबोंगा को मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें