14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल्हान के सभी 14 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेंगे: कोड़ा

सरायकेला : स्थानीय उत्कल मणि आदर्श पाठागार में जयभारत समानता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी सुप्रिमो मधु कोड़ा उपस्थित थे. बैठक में सांगठनिक स्थिति पर चर्चा करते हुए विगत लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिले इतने कम मतों की समीक्षा की गयी. बैठक में मधु कोड़ा ने […]

सरायकेला : स्थानीय उत्कल मणि आदर्श पाठागार में जयभारत समानता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी सुप्रिमो मधु कोड़ा उपस्थित थे. बैठक में सांगठनिक स्थिति पर चर्चा करते हुए विगत लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिले इतने कम मतों की समीक्षा की गयी. बैठक में मधु कोड़ा ने संगठन को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए पंचायत व बूथ स्तर पर कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रकाश कुमार राजु,अनिल सिन्हा, अनिल सोरेन,मंगर कांडेयबुरू, रोशन सामड़, रूईदाश चाकी, मोतीलाल हेंब्रम, यादव प्रधान, विशु हेंब्रम, जलंधर प्रसाद, बादल कुमार, तपन मंडल, गिरिधारी पडिहारी , मो. जाफर अली, मिंटु कुमार, चरणपाल सिंह के अलावे कई उपस्थित थे.

जिला कमेटी घोषित, अनिल बने जिलाध्यक्ष

जभसपा सरायकेला खरसावां जिला कमेटी की घोषणा पार्टी सुप्रिमो मधु कोड़ा द्वारा कर दिया गया है. जिसमें अनिल कुमार सिन्हा को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया. जबकि संयोजक मंडली में प्रकाश कुमार राजू, जयपाल मुमरू, अनिल सोरेन, संतोष महतो, जलंधर प्रधान, साजिद अंसारी, रोशन सामड़ को बनाया गया है. इन्हें संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. जयभारत समानता पार्टी कोल्हान के सभी चौदह विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी. इसके लिए पार्टी की और से अभी से तैयारी शुरू कर दिया गया है. उक्त बातें पार्टी सुप्रिमो मधु कोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भाजपा, कांग्रेस व झामुमो से अजीज हो गयी है. ऐसे में जनता के समक्ष एकमात्र विकल्प जभसपा है. विधानसभा चुनाव में जभसपा के प्रत्याशी मजबूती के साथ लड़ेंगे और अधिक से अधिक सीट हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है, कि वे संगठन को मजबूत करने में लग जायें और जनसमस्याओं से जुड़ कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें. तभी लोगों का पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel