मृत साइकिल सवार की नहीं हो सकी है पहचान
Advertisement
मोटरसाइकिल के धक्के से साइकिल सवार की मौत
मृत साइकिल सवार की नहीं हो सकी है पहचान सरायकेला : पांड्राशाली ओपी अंतर्गत सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर संगाजटा गांव के समीप बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है. खबर लिखे जाने तक मृतकों की […]
सरायकेला : पांड्राशाली ओपी अंतर्गत सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर संगाजटा गांव के समीप बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है. खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी.
जानकारी के अनुसार सरायकेला थाना के सूजीडीह निवासी मंगल सरदार व मंगल हेम्ब्रम गांव से चोंकाचिड़िया जा रहे थे, जैसे ही दोनों संगाजटा गांव के पास पहुंचे अचानक एक साइकिल सवार बाइक की चपेट में आ गया.
इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने साइकिल सवार को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. सूचना पाकर सरायकेला पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement